आज देवशयनी एकादशी तिथि है। आज के साथ ही किसी भी एकादशी तिथि को तुलसी से जुड़ी कुछ सावधानियां आपको बरतनी चाहिए।
Image Source : File आपको एकादशी तिथि के दिन तुलसी में जल अर्पित करने से बचना चाहिए। इस दिन तुलसी मां भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
Image Source : File इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से भी बचें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं।
Image Source : File गलती से भी इस दिन तुलसी के समीप जूते-चप्पल पहनकर न जाएं।
Image Source : File ना ही तुलसी के पौधे के पास एकादशी तिथि के दिन कूड़ा करकट रहने दें। अच्छी तरह से सफाई तुलसी के पौधे के पास करें।
Image Source : File तुलसी को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ अवश्य कर लें।
Image Source : File काले कपड़े पहनकर माता तुलसी की पूजा एकादशी तिथि के दिन बिल्कुल भी न करें।
Image Source : File इन गलतियों को एकादशी के दिन करने से बचेंगे तो माता लक्ष्मी और तुलसी दोनों की कृपा आपको प्राप्त होगी।
Image Source : File Next : चातुर्मास क्या है? इस दौरान क्यों नहीं करते कोई भी शुभ कार्य?