

हिंदू धर्म में एकादशी के दिन व्रत रखने से अनेक लाभ मिलते हैं, लेकिन कुछ कार्य ऐसे हैं जो एकादशी के दिन वर्जित माने जाते हैं।
Image Source : File Imageइस बार माघ माह की जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन कुछ कार्य करने की मनाही है, आइए जानते हैं उनके बारे में।
Image Source : File Imageशास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए, ऐसा करने से महापाप लगता है।
Image Source : File Imageयदि आप एकादशी का व्रत रखते हैं, तो इस दिन किसी को अपशब्द या किसी की निंदा न करें। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
Image Source : Pexelsएकादशी वाले दिन नाखून और बाल कटवाना भी वर्जित माना जाता है, ऐसा करने से इस दिन घोर पाप लगता है।
Image Source : Pexelsइस दिन तामसिक भोजन जैसे कि मांस, मदिरा, प्याज, लेहसुन आदि जीचों को खाने से बचना चाहिए, अन्यथा देव दोष लगता है।
Image Source : File Imageइस दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए न तुलसी के पौधे में जल देना चाहिए।
Image Source : File Imageमान्यता है कि जो लोग एकादशी के दिन क्रोध करते हैं या लड़ाई-झगड़ा करते हैं, वह नरक के दुखों को भोगते हैं।
Image Source : File Imageएकादशी व्रत वाले दिन रात में नहीं सोना चाहिए और रात्रि जागरण कर हरि नाम जपना चाहिए।
Image Source : File Imageजो ऐसा नहीं करते हैं, मान्यता के अनुसार उन्हें व्रत के फल की प्राप्ति नहीं होती है।
Image Source : File Imageकोशिश करें कि एकादशी वाले दिन जितना हो सकते सात्विक रहें और भगवान के नाम का जाप दिन भर करते रहें।
Image Source : File ImageNext : इस जगह घर में रखें झाड़ू, पैसों की लगेगी बौछार!