दोस्तों ज्येष्ठ महीने में आने वाला निर्जला एकादशी का व्रत जून के महीने में 18 तारीख को रखा जाएगा।
Image Source : File एकादशी के दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है। लेकिन एकादशी को रखे जाने वाले व्रत के सही नियम भी आपको पता होने चाहिए।
Image Source : File आपको बता दें कि एकादशी का व्रत दशमी तिथि से ही शुरू हो जाता है।
Image Source : File एकादशी व्रत रखने वालों को दशमी तिथि को सूर्योस्त के बाद से ही व्रत के नियमों का पालन करना शुरू कर देना चाहिए।
Image Source : File दशमी तिथि की रात्रि में आपको नमक का सेवन करने से बचना चाहिए, अगर आप एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो। जितना आप सात्विक भोजन खाएंगे उतना ही व्रत सफल होगा।
Image Source : File इसके बाद सुबह उठकर स्नान ध्यान के बाद विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए। इस दिन दोपहर के समय सोने से भी आपको बचना चाहिए।
Image Source : File दिन में फलाहार के अलावा कुछ न खाएं। शाम की पूजा के बाद भी फल और व्रत में खाया जाने वाला खाना खाएं।
Image Source : File एकादशी के व्रत का पारण द्वादशी तिथि को ही किया जाना चाहिए। हालांकि एकादशी को चावल नहीं खाते लेकिन एकादशी व्रत का पारण चावल से करना अति शुभ माना जाता है। इस तरह व्रत रखने से आपको विष्णु कृपा अवश्य प्राप्त होती है।
Image Source : File Next : Love Horoscope 16 June 2024: लव लाइफ में चला आ रहा तनाव आज के दिन हो सकता है दूर, पढ़ें आज का लव राशिफल