देवभूमि उत्तराखंड को शिव की भूमि कहा जाता है। यहां पर शिव अलग अलग रूप में विराजमान हैं।
Image Source : instagram/ devbhumi.uttrakhand__ देवभूमि में केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ तक कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, यहां पर शिव के ज्योर्तिलिंग को बैठाकर पूजा की जाती है।
Image Source : instagram/ devbhumi.uttrakhand__ यहां पर एक केदारनाथ नहीं बल्कि पंच केदार है, यानी यहां भगवान शिव के पांच मंदिर हैं, जिसमें केदारनाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर का नाम शामिल है।
Image Source : pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर मंदिर कौन सा है?
Image Source : pexels बता दें कि तुंगनाथ मंदिर दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिरों में से एक है और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पांच पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचा है।
Image Source : pexels ASI द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार तुंगनाथ मंदिर 12,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और लगभग 5 से 6 डिग्री तक झुका हुआ है।
Image Source : pexels कहा जाता है कि यह मंदिर 1000 वर्ष पुराना है। यहां शिव के हृदय और उनकी भुजाओं की पूजा की जाती है।
Image Source : PEXLES Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ