आप यमदेवता के लिए घर के बाहर जलाये जाने वाले तेल के दीपक में काली गुंजा के दो दाने डालकर जलाएं। इससे आपका भय तो दूर होगा ही, साथ ही आपके घर की सुख-समृद्धि में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी।
Image Source : INDIA TV अपनी मेहनत को जारी रखें जल्द ही आपकी सभी समस्याओं का सोलूशन मिल जायेगा। मां लक्ष्मी जी के मंत्र का जप कीजिये। मंत्र है – 'श्रीं ह्रीं श्रीं' ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी धन की तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी।
Image Source : INDIA TV धनतेरस के दिन आप एक बरगद का पत्ते पर गोल मौली या कलावा बांधकर चन्दन की खुशबू लगाएं। फिर लाल रंग के कपड़े में 5 कौड़ियों के साथ बांधकर अपने घर या ऑफिस में धन वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके बिजनेस की तरक्की होगी।
Image Source : INDIA TV अपनी आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए आप यमदेवता के लिए जलाये जाने वाले दीपक में एक चुटकी काले तिल डालकर जलाएं। इससे आपके आस-पास की सारी निगेटिविटी दूर होगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
Image Source : INDIA TV आप सिक्के, बर्तन के अलावा मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जी खरीदकर घर लाएं और दिवाली वाले दिन उनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके पूरे परिवार पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी की कृपा बनी रहेगी।
Image Source : INDIA TV अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी के लिए आप भगवान धन्वन्तरि का ध्यान करते हुए तुलसी को प्रणाम करें। इससे आप घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करने में सफल रहेंगे।
Image Source : INDIA TV धनतेरस पर आप एक सूखा नारियल खरीदकर लाइये और दिवाली वाले दिन उससे मां लक्ष्मी को भोग लगाइये। आप चाहें तो उस नारियल से कोई मिठाई बनाकर भोग लगा सकते हैं या फिर उसे घिसकर, उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर भी भोग लगा सकते हैं। इससे आपके घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
Image Source : INDIA TV परेशानियों से छुटकारा के लिए व अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस पर एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर पीले चन्दन का टीका लगाकर बहते जल में प्रवाहित करें। इससे घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के साथ ही आपको आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी।
Image Source : INDIA TV अगर आप अपने घर में धन की वर्षा करना चाहते हैं तो इस बा धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र घर पर लाइये और दिवाली के दिन पूजा करें। इससे आपके घर से धन संबंधी सारी परेशानियों दूर होंगी और धन की वर्षा होगी।
Image Source : INDIA TV धनतेरस के दिन रूई पर 'श्री गणेशाय नमः' मंत्र लिखकर जाप करने के बाद इस रूई से बाती बनाकर रख लीजिये और धनतेरस से लेकर दिवाली तक आप घर में जो दिये जलायें, उनमें इन्हीं बाती का उपयोग करें।
Image Source : INDIA TV आपको लाभ के नए नए अवसर मिलते रहेंगे। मां लक्ष्मी मन्दिर जाकर आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा।
Image Source : INDIA TV धनतेरस पर आप तुलसी के पौधे को प्रणाम करके उसके तने पर रोली से टीका करें। इससे आपके पूरे परिवार के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी साथ ही आपके लाभ के स्त्रोत बढ़ेंगे।
Image Source : INDIA TV Next : Numerology Horoscope: धनतेरस पर इन लोगों को मिलेगा खूब लाभ