धनतेरस के दिन अगर आपने पुरानी झाडू से यह उपाय कर लिया तो माँ लक्ष्मी आपकी आपकी झोली खुशियों और धन दोनों से भर देंगी।
Image Source : freepik धनतेरस के दिन आप पुरानी झाड़ू को भूलकर भी न फेकें। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पुरानी झाड़ू को फेकने से माँ लक्ष्मी भी आपके घर से चली जाती हैं।
Image Source : freepik धनतेरस के दिन नई झाडू के साथ साथ पुरानी झाडू की भी कुमकुम, सिंदूर लगाकर उसकी पूजा करें।
Image Source : freepik धनतेरस के दिन पुरानी झाडू में काला धागा बाँधकर उसे किसी ऐसी जगह रखें जहां किसी की नज़र न पड़े। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी हमेशा के लिए आपके घर में वास करेंगी।
Image Source : freepik धनतेरस के दिन पुरानी झाडू की बजाय घर को आप नई झाडू से साफ़ करें।
Image Source : freepik धनतेरस के दिन पुरानी झाडू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उस दिन आप उसको फेंक दें।
Image Source : freepik Next : कमजोर शुक्र ग्रह को इन सरल उपायों से करें मजबूत