हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त न करें ये भूल, वरना नहीं मिलेगा मनचाहा फल

हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त न करें ये भूल, वरना नहीं मिलेगा मनचाहा फल

Image Source : india tv

'तुलसीदास सदा हरि चेरा' जब ये लाइन पढ़ें तो अपना नाम न बोलें, जैसा लिखा है वैसा ही बोलें।

Image Source : freepik

हनुमान चालीसा का 10 हजार बार पाठ करके आप सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपको अपना भोजन और आचरण पवित्र रखना होगा।

Image Source : freepik

हनुमान चालीसा से सिद्धि प्राप्त करने का विधान खुद तुलसीदास ने लिखा है- ''जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा।'' हनुमान चालीसा से सिद्ध होने के लिए आपको ताबीज या यंत्र की जरूरत नहीं है।

Image Source : pixabay

हनुमान चालीसा में एक लाइन है- जो यह पढ़े हनुमान चालीसा... इसका मतलब ये है कि इसे कोई भी पढ़ सकता है, जो लोग कहते हैं स्त्रियों को हनुमान चालीसा नहीं पढ़ना चाहिए वो गलत कहते हैं।

Image Source : freepik

साधु संत के तुम रखवारे... इसका मतलब है हनुमान जी सभी की रक्षा करेंगे बस आपको अपना आचरण सही रखना है।

Image Source : pixabay

Next : क्यों नहीं करना चाहिए भगवान के पीठ के दर्शन?