हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में धन हमेशा रहे। इसके लिए सब प्रयास भी करते हैं।
Image Source : Social लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से लाभ की जगह धन हानि होती रहती है।
Image Source : Social ऐसा ही कुछ तब हो सकता है जब आप अपने पर्स या तिजोरी में पैसों के साथ 5 चीजों को रख देते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये चीजें।
Image Source : Social वास्तु के अनुसार अगर आप पैसे रखने वाली जगह में लोहे का सामान या लोहे के टुकड़े रखते हैं तो इससे आपको धन हानि हो सकती है।
Image Source : Social अगर आप धन रखने वाली जगह पर काला धागा, काले रंग का कपड़ा रखते हैं तो इससे भी लाभ की जगह धन की हानि आपको हो सकती है।
Image Source : Social धन के स्थान पर कभी भी कैंची, चाकू, सुई जैसी धारदार चीजें नहीं रखनी चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है और इससे धन बढ़ने की जगह कम हो जाता है।
Image Source : Social वास्तु के अनुसार, फटे हुए, पुराने नोट भी तिजोरी या बटुए में रखने से धन हानि हो सकती है। इससे आपके धन में वृद्धि रुक जाती है।
Image Source : Social गलती से भी चमड़े की चीजें धन वाले स्थान पर नहीं रखनी चाहिए। इसके साथ ही धन वाले स्थान पर बंद घड़ी, पुराने टिकट को रखना भी सही नहीं माना जाता, इससे हानि होती है।
Image Source : Social Next : बाईं आंख फड़कने का मतलब क्या होता है? यहां जानिए