इस दिशा में भूलकर भी न रखें धन, छा जाएगी कंगाली

इस दिशा में भूलकर भी न रखें धन, छा जाएगी कंगाली

Image Source : freepik

हर कोई चाहता है उसपर मां लक्ष्मी की कृपा आते रहे। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर धन को सही जगह और सही दिशा में न रखा जाए,तो मां लक्ष्मी उलटे पैर वापस चले जाती है।

Image Source : freepik

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की तिजोरी, पैसा या आभूषण रखने के लिए घर की उत्तर दिशा को उत्तम माना गया है। इस दिशा में कुबेर देव का वास होता है।

Image Source : freepik

दक्षिण-पूर्व दिशा में को घर का आग्नेय कोण कहा जाता है। इस जगह पर धन रखने से खर्चों में वृद्धि होती है।

Image Source : freepik

घर की पश्चिम दिशा भी धन के मामले मे अशुभ मानी जाती है। पश्चिम दिशा में अगर कोई धन या अभूषण रखता है, तो इससे धन हानि होने लगती हैं।

Image Source : freepik

घर की पश्चिन और उत्तर दिशा में भी धन रखना अच्छा नहीं है। इस कारण व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां हो सकती है।

Image Source : freepik

ऐसा माना जाता है कि घर में इस दिशा में धन रखने से खर्च बढ़ जाते हैं और आय कम हो जाती है।

Image Source : freepik

Next : Aaj Ka Rashifal 24 August 2022: इन 3 राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में आएगा भूचाल, रखें ध्यान