एकादशी के दिन भूल कर भी न दान करें ये चीजें

एकादशी के दिन भूल कर भी न दान करें ये चीजें

Image Source : File Photo
फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहा जाता है।

फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहा जाता है।

Image Source : File Photo
कहा जाता है कि लंका पर विजय पाकर भगवान राम ने भी विजया एकादशी व्रत रखा था।

कहा जाता है कि लंका पर विजय पाकर भगवान राम ने भी विजया एकादशी व्रत रखा था।

Image Source : File Photo
एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है। माना जाता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है। माना जाता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

Image Source : File Photo
इस दिन व्रत पूजा और दान का खास महत्व है, ऐसे में सभी को इस दिन पूजा, व्रत के बाद दान आदि करना चाहिए।

इस दिन व्रत पूजा और दान का खास महत्व है, ऐसे में सभी को इस दिन पूजा, व्रत के बाद दान आदि करना चाहिए।

Image Source : File Photo
दान करने वक्त कुछ चीजें किसी भी हाल में दान नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या...

दान करने वक्त कुछ चीजें किसी भी हाल में दान नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या...

Image Source : File Photo
एकादशी के दिन जातक को किसी भी हाल में काले रंग की वस्तुएं जैसे कि काले कपड़े, काले जूते, आदि नहीं दान देने चाहिए।

एकादशी के दिन जातक को किसी भी हाल में काले रंग की वस्तुएं जैसे कि काले कपड़े, काले जूते, आदि नहीं दान देने चाहिए।

Image Source : File Photo
इस दिन लोहे की वस्तुएँ भी जैसे कि लोहे के बर्तन, लोहे के औजार, आदि नहीं दान देनी चाहिए।

इस दिन लोहे की वस्तुएँ भी जैसे कि लोहे के बर्तन, लोहे के औजार, आदि नहीं दान देनी चाहिए।

Image Source : File Photo
वहीं, इस दिन नमक दान करने की मनाही है। साथ ही मांसाहारी वस्तुएँ जैसे कि मांस, मछली, आदि नहीं दान देनी चाहिए।

वहीं, इस दिन नमक दान करने की मनाही है। साथ ही मांसाहारी वस्तुएँ जैसे कि मांस, मछली, आदि नहीं दान देनी चाहिए।

Image Source : File Photo
एकादशी के दिन इन दानों से बचने से पूजा-व्रत सफल होता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

एकादशी के दिन इन दानों से बचने से पूजा-व्रत सफल होता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

Image Source : File Photo

Next : शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाना चाहिए या नहीं? जानें

Click to read more..