क्या दिवाली पर घर खाली छोड़ सकते हैं? जानें

क्या दिवाली पर घर खाली छोड़ सकते हैं? जानें

Image Source : Social

दिवाली का त्योहार साल 2024 में 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन लोग घर परिवार के साथ पूजा करते हैं और खुशियां मनाते हैं।

Image Source : Social

ऐसे में कई लोगों के जहन में सवाल होता है कि, क्या दिवाली के दिन घर को खाली छोड़ सकते हैं? अगर ये सवाल आपको भी परेशान करता है तो आइए जानते हैं इसका उत्तर।

Image Source : Social

शास्त्रों की मानें तो इस दिन अपने पुश्तैनी घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए।

Image Source : Social

लेकिन ऐसी स्थिति बन जाए कि आपको घर छोड़ना पड़े तो दिवाली के दिन किसी पड़ोसी या रिश्तेदार को घर के मुख्यद्वार पर दो दीपक जलाने के लिए अवश्य बोलें।

Image Source : Social

ऐसा करने से किसी तरह का दोष आपको नहीं लगता और आपके पितृ भी प्रसन्न होते हैं।

Image Source : Social

वहीं दिवाली के मौके पर किराये के घरों पर रहने वाले लोग अपने घर जाते हैं।

Image Source : Social

इन लोगों को भी घर निकलने से पहले अपने घर के दरवाजे पर एक दीपक अवश्य जलाकर जाना चाहिए।

Image Source : Social

दिवाली के मौके पर यूं तो घर का खाली होना बुरा नहीं माना जाता क्योंकि आप कहीं भी इस दिन दिवाली मना सकते हैं। लेकिन फिर भी पुश्तैनी घरों को अगर खाली कर रहे हैं तो वहां दिवाली के दिन दीपक जलाने का इंतजाम अवश्य करें।

Image Source : Social

Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल