धनतेरस और दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का बड़ा महत्व है। इन दोनों ही दिनों में झाडू खरीदने से माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं।
Image Source : Social इसके साथ ही लक्ष्मी पूजा करते समय इस दौरान खरीदा गया झाडू आपको पूजा में भी शामिल करना चाहिए।
Image Source : Social झाडू को लक्ष्मी जी के किस हाथ की ओर रखना शुभ होता है, और इससे क्या लाभ आपको मिलते हैं, आइए इस बारे में जानते हैं।
Image Source : Social वास्तु के अनुसार, लक्ष्मी पूजन करते समय माता का मुंह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
Image Source : Social वहीं पूजा में शामिल किए गए झाडू को माता की दाहिनी भूजा की ओर आपको रखना चाहिए।
Image Source : Social ऐसा करने से माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती हैं और कई तरह के लाभ आपको प्राप्त होते हैं।
Image Source : Social मां लक्ष्मी की दाहिनी भूजा की ओर झाडू रखने से आपके बिगड़े काम बनते हैं, धन-धान्य की प्राप्ति होती है। करियर-कारोबार में आप उन्नति पाते हैं।
Image Source : Social Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल