धनतेरस पर झाड़ू कहां रखें? जान लें जरूरी नियम

धनतेरस पर झाड़ू कहां रखें? जान लें जरूरी नियम

Image Source : Social

धनतेरस का त्योहार साल 2024 में 29 अक्टूबर मनाया जाएगा। इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है।

Image Source : Social

धनतेरस के दिन बहुत से लोग झाडू भी जरूर खरीदते हैं। झाडू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।

Image Source : Social

लेकिन इस दिन खरीदे गए झाडू को कहां रखना चाहिए, कैसे रखना चाहिए इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे।

Image Source : Social

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि, धनतेरस के दिन झाडू सूर्योस्त से पहले खरीद लें।

Image Source : Social

झाडू को घर में लाने के बाद इस पर सफेद या फिर लाल रंग का धागा आपको बांधना चाहिए, और तिलक करना चाहिए।

Image Source : Social

इस झाडू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए, जिस स्थान पर आप झाडू रखने वाले हैं वहां पर भी आपको सफाई अवश्य रखनी चाहिए।

Image Source : Social

हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि झाडू ऐसी जगह पर ही रखा हो जहां किसी की नजर न जाती हो। धागा बांधने और तिलक लगाने के बाद झाडू को वहीं रखें जहां इसे रखने की जगह है।

Image Source : Social

झाडू रखने के लिए सबसे सही दिशा दक्षिण-पश्चिम मानी जाती है।

Image Source : Social

Next : दिवाली के दिन घर ले आएं ये चीजें, धन-धान्य में होगी वृद्धि