घर के मंदिर से कभी न हटाएं ये एक चीज, हमेशा बनी रहेगी देवी-देवताओं की कृपा

घर के मंदिर से कभी न हटाएं ये एक चीज, हमेशा बनी रहेगी देवी-देवताओं की कृपा

Image Source : Social

घर के मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा और तस्वीरों के अलावा पूजा से जुड़ी कई अन्य चीजें भी होती हैं, जैसे शंख, घंटी आदि।

Image Source : Social

साथ ही विशेष पूजा जैसे नवरात्रि के दौरान आप पानी का कलश भी पूजा स्थल पर रखते हैं।

Image Source : Social

लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप पूजा स्थल में हमेशा कलश रखते हैं तो इससे कई लाभ आपको मिलते हैं। हालांकि इससे जुड़े कुछ नियम भी हैं।

Image Source : Social

माना जाता है कि, अगर आप पानी से भरे कलश को कभी पूजा स्थल से नहीं हटाते हैं तो किसी भी तरह की नकारात्मकता आपके जीवन में नहीं आती, क्योंकि कलश में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।

Image Source : Social

हालांकि इसमें रखे पानी को 1 या 2 दिन में आपको बदल देना चाहिए। इसमें रखे जल को अगर आप घर में झिड़कते हैं तो, परिवार में खुशियां आती हैं।

Image Source : Social

अगर आप भी कलश को हमेशा के लिए पूजा स्थल पर रखना चाहते हैं तो पीला या लाल कपड़ा इस पर आपको बांधना चाहिए। इस लोटे का प्रयोग गलती से भी किसी और काम में न करें।

Image Source : Social

कलश के जल को प्रतिदिन घर में झिड़कने के बाद इससे आप सूर्य देव को अर्घ्य भी दे सकते हैं और इसे पीपल के वृक्ष पर भी चढ़ा सकते हैं।

Image Source : Social

ऐसा करने से आपके जीवन की कई दुख-विपदाएं दूर होती हैं और घर में सुख समृद्धि आती है। सभी देवी-देवताओं की कृपा भी आप पर हमेशा बनी रहती है।

Image Source : Social

Next : Mangal Vakri: 80 दिनों तक मंगल चलेंगे वक्री चाल, फरवरी 2025 तक इन राशियों को देंगे लाभ