अगर घर के मंदिर में भगवान की कोई मूर्ति खंडित हो गई है तो उसे कहीं भी लावारिस न छोड़ें, बल्कि उसे किसी नदी में विसर्जित कर दें।
Image Source : FILE IMAGE इसी तरह देवी-देवताओं की पुरानी तस्वीर को कहीं भी ऐसे नहीं रखना चाहिए। इन तस्वीरों को किसी मंदिर में पूरी श्रद्धा के साथ रख दें।
Image Source : FILE IMAGE अगर भगवान की फोटो फ्रेम में लगी है तो उसे कांच के फ्रेम से अलग कर दें और फिर उसे नदी में प्रवाहित कर दें।
Image Source : FILE IMAGE अगर घर के आसपास कोई साफ नदी या नहर नहीं है तो आप किसी साफ जगह पर गड्ढा खोदकर पुरानी मूर्तियों को वहां दबा सकते हैं।
Image Source : FILE IMAGE कहा जाता है कि देवी-देवताओं की फटी हुई तस्वीर रखने से घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Image Source : FILE IMAGE वहीं भगवान की खंडित मूर्ति मंदिर में रखने से शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है। इसका घर-परिवार पर बुरा असर पड़ सकता है।
Image Source : FILE IMAGE ध्यान रखें की जिस जगह पर भगवान मूर्ति भू विसर्जित कर रहे हैं वहां कोई कूड़ा घर न हो और वह जगह दूषित न हो।
Image Source : FILE IMAGE Next : क्या लाभ होता है महापराक्रम राजयोग से? जानिए खूबियां