

अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो कई तरह की परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है।
Image Source : Socialवास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा के द्वार को शुभ नहीं माना जाता है। इस दिशा से नकारात्मकता आपके घर में प्रवेश कर सकती है।
Image Source : Socialआपके घर की आर्थिक, शारीरिक, मानसिक परेशानियों का कारण दक्षिण दिशा में बना घर का दरवाजा हो सकता है।
Image Source : Socialअगर आपके घर का दरवाजा भी दक्षिण दिशा में है तो कुछ उपाय करके आप नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
Image Source : Socialदक्षिण दिशा में घर का दरवाजा हो तो पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर आपको घर के मुख्य द्वार पर लगानी चाहिए। यह उपाय घर में सुख-समृद्धि ला सकता है।
Image Source : Socialघर के मुख्य द्वार पर अगर आप विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की तस्वीर लगाते हैं, तो दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार होने पर भी आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।
Image Source : Socialस्वास्तिक को हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना जाात है। अगर घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में है तो दरवाजे पर यह चिह्न बनाकर नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं।
Image Source : Socialवास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण मुख में दरवाजा हो तो उसपर बड़ा सा आईना लगाने से भी नकारात्मकता से मुक्ति मिल सकती है।
Image Source : Socialदक्षिण दिशा में अगर आपके घर का दरवाजा भी है तो ये उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग