आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकदशी कहते हैं।
Image Source : pixabay इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और चातुर्मास आरंभ हो जाता है।
Image Source : pixabay इन दिनों में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि सभी शुभ कार्यक्रमों पर रोक लग जाती है।
Image Source : pixabay इस साल देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को पड़ने वाली है, इसका समापन 4 नवंबर को होगा।
Image Source : File photo ऐसी और स्टोरीज़ पढ़ने और देखने के लिए क्लिक करें India TV Hindi