Career Astrology: ज्योतिष में कौन सा ग्रह दिलाता है फटाक से नौकरी?

Career Astrology: ज्योतिष में कौन सा ग्रह दिलाता है फटाक से नौकरी?

Image Source : Freepik

आज कल के समय में नौकरी मिलना बड़ा मुश्किल है। लेकिन इसके पीछे भी ग्रहों का ही खेल होता है, आइए जानते हैं ज्योतिष में नौकरी दिलाने के लिए कौन सा ग्रह सहायक होता है।

Image Source : Freepik

ज्योतिष में 9 ग्रहों में से नौकरी के लिए शनि ग्रह योग कारक माने गए हैं।

Image Source : File Image

शनि ग्रह कड़ी महनत के बाद ही फल देते हैं और नौकरी में भी मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलती है।

Image Source : Freepik

ज्योतिष शास्त्र में दशम भाव से ही नौकरी का पता लगाया जाता है और कालपुरुष की कुंडली में जो दसवां भाव होता है वो मकर राशि है।

Image Source : File Image

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। इस लिहाज से शनि देव ही नौकरी के कारक ग्रह माने गए हैं।

Image Source : INDIA TV

फिर भी हर एक की कुंडली और राशि अलग-अलग होती है 10वें भाव में जो भी राशि आए समझ लें वहीं ग्रह आपको नौकरी दिलाएगा।

Image Source : File Image

ज्योतिष में शनि देव कर्म के देवता कह गऐ हैं तो आप उनको सरसों के तेल का दीपदान शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद करें ऐसा करने से वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।

Image Source : File Image

शनि देव यदि प्रसन्न होते हैं तो अच्छी नौकरी आसानी से मिल जाती है।

Image Source : File Image

ज्यादातर शनि देव लोगों को इंजीनियर, वकालत, राज कर्मचारी, कोयले की खानों में नौकरी वाले छेत्रों में अच्छी तरक्की दिलाते हैं।

Image Source : File Image

कुंडली में यदि शनि देव अच्छे हैं तो माना जाता है ऑफिस के बॉस से फुल सपोर्ट मिलता है।

Image Source : Freepik

Next : रामा या श्यामा दोनों में से कौनसी तुलसी घर में लगाना चाहिए? जानें