बुरी नजर उतारने के अचूक उपाय, दूर होगी हर बला

बुरी नजर उतारने के अचूक उपाय, दूर होगी हर बला

Image Source : FREEPIK

कई बार ऐसे लक्षण बुरी नजर के संकेत देते हैं यानी आपके घर में नकरात्मक शक्तियों का प्रवेश हो गया है।

Image Source : FREEPIK

इस स्थिति में आपको नजर दोष दूर करने के लिए इन अचूक उपायों को जरूर अपनाना चाहिए।

Image Source : FREEPIK

अगर किसी बच्चे या बड़े को नजर लगी है तो 7 सूखी मिर्च लेकर उसके सिर से सात बार उतारक आग में डाल दें।

Image Source : FREEPIK

अगर आपके घर के किसी सदस्य को नजर लग गई है तो एक नींबू लेकर उसे 7 बार उस व्यक्ति के ऊपर से वार लें। बाद में नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें।

Image Source : FREEPIK

फिटकरी और सरसों के दाने से भी नजर उतारी जा सकती है। इससे हर तरह की बुरी नजर दूर हो जाती है।

Image Source : FREEPIK

गर्भवती महिलाएं बुरी नजर से दूर रहने के लिए हाथ में लोहे का छल्ला धारण कर लें।

Image Source : FREEPIK

घर से नकरात्मक शक्ति को दूर करने के लिए शाम के समय दीपक जरूर जलाएं।

Image Source : FREEPIK

Next : आज का राशिफल 03 मार्च 2023