मेष राशि वालों पर बुध गोचर का प्रभाव अच्छा नहीं रहेगा। इस राशि वाले लोगों के रुपये-पैसे बेवजह खर्च होंगे वहीं सेहत पर भी बुरा असर रहेगा।
Image Source : india tv बुध के वक्री गोचर का प्रभाव उत्तम रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, रिलेशिप में भी सुधार होगा। अगर लव मैरिज करना चाहते हैं तो समय अच्छा है।
Image Source : india tv बुध की वक्री चाल मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत लाभकारी होने वाली है। मिथुन राशि वालों को अचानक धन लाभ होगा साथ ही पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है। समाज में आपकी छवि अच्छी रहेगी।
Image Source : india tv बुध की उल्टी चाल लाभदायक साबित होगी। इस दौरान जातक को धन लाभ होगा वहीं वाद-विवाद से भी छुटकारा मिलेगा। अगर किसी से आपकी लड़ाई चल रही है तो वो समाप्त हो जाएगी।
Image Source : india tv बुध का वक्री गोचर मिला जुला रहने वाला है। इस दौरान आपके खर्च बढ़ेंगे और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। बुध की उल्टी चाल आपके परिवार में अशांति पैदा कर सकती है, परिवार के लोगों में आपसी मतभेद होंगे।
Image Source : india tv बुध का वक्री गोचर कन्या राशि में ही है इसलिए सबसे ज्यादा जो असर होगा वो इसी राशि में होगा। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को करियर में ग्रोथ मिलेगी। आप सिर्फ अपनी वाणी से लोगों का दिल जीत लेंगे और आपके काम बन जाएंगे।
Image Source : india tv बुध की उल्टी चाल तुला राशि वालों के लिए निगेटिव साबित होगी, इसके प्रभाव से आपको गुस्सा आएगा और आपकी वाणी से लोगों को बुरा लग सकता है। आपके घर के सदस्य बीमार हो सकते हैं और आपके काफी पैसे बीमारियों पर खर्च होंगे।
Image Source : india tv बुध की उल्टी चाल वृश्चिक राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद है, इस दौरान आपको तनाव से राहत मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं और बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा।
Image Source : india tv बुध का वक्री गोचर धनु राशि वालों के लिए शुभ होगा, इस दौरान आपकी वाणी में मधरुता आएगा। आपके रिलेशनशिप में सुधार होगा, नए संबंध बनेंगे। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों बेहतर होगी।
Image Source : india tv बुध का वक्री गोचर मकर राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ होने वाला है। आपके सभी मामले सुळजेंगे। घर में सुख-सृद्धि आएगी। आप बढ़चढ़कर धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे।
Image Source : india tv बुध की उल्टी चाल आपके जीवन पर विपरीत असर डालेगी। इस दौरान आपका करियर, आर्थिक स्थिति और बच्चों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। इस दौरान माता-पिता से अलग रहने की स्थिति भी आ सकती है।
Image Source : india tv मीन राशि वालों के लिए बुध की उल्टी चाल बेहद शुभ होने वाली है। इस दौरान आपको गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है। इस दौरान पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर होंगे।
Image Source : india tv Next : Aaj Ka Rashifal 9 September 2022: इन 4 राशि वालों को सभी कार्यों में मिलेगी सफलता