मेष राशि के लिए बुध का गोचर श्रेष्ठ होगा। यह आपकी स्थिति को मजबूत करेगा। इस अवधि दौरान आपके शत्रु आप पर हावी नहीं हो पाएंगे।
Image Source : india tv वृषभ राशि के लिए बुध का गोचर अनुकूल होगा। इस अवधि के दौरान आपकी स्थिति और कुंडली अच्छी रहेगा। बुध का यह गोचर आपको लॉटरी, सट्टा या शेयर बाजार में लाभदायी रहेगा।
Image Source : india tv मिथुन राशि के लिए बुध का यह गोचर लाभदायी होगा। माता के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे और मां के आशीर्वाद से आपको लाभ होगा । जमीन से संबंधित चीजों से मुनाफा मिलेगा।
Image Source : india tv कर्क राशि के लिए बुध का गोचर सामान्य रहेगा। इस अवधि के दौरान कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे। आप अपने शौक में वृद्धि करेंगे।
Image Source : india tv सिंह राशि के लिए बुध का गोचर भाग्यशाली रहेगा। इस अवधि दौरान आपके परिवार में वृद्धि होगी और धन के नए स्रोत भी बनेंगे। आपकी कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी और अच्छे लोगों से आपके संपर्क भी होंगे।
Image Source : india tv बुध का गोचर कन्या राशि के लिए तनावभरा रह सकता है। बुध की उपस्थिति आपकी कुंडली में अहंकार की भावनाओं को बढ़ा सकती है। बुध का गोचर आपको लाभ भी दिलाएगा।
Image Source : india tv बुध ग्रह का गोचर तुला राशि के जीवन में हाहाकार मचा सकता है। व्यक्ति के खर्चे बढ़ सकते हैं। बिना वजह खर्च पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आर्थिक स्थिति का संतुलन बिगड़ सकता है।
Image Source : india tv बुध का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को हर तरह का लाभ देगा। इस दौरान धन में वृद्धि होने लगेगी और आपको घर में हर तरह की सुख-समृद्धि और शांति मिलेगी।
Image Source : india tv धनु राशि के लिए बुध का गोचर करियर के लिए सफल रहेगा। बुध आपके करियर को ऊपर उठाने में आपकी मदद करेगा। बातचीत से अपने बॉस को कैसे प्रभावित करें, इस अवधि में आपको इस कला में महारत हासिल करनी चाहिए।
Image Source : india tv मकर राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर भाग्यशाली रहेगा। इस बीच, भाग्य मजबूत होगा और हर चीज में आपका उन्नति मिलेगी। आपके मन में गुरुओं और वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान बढ़ेगा, और धार्मिक कार्य करने से आपको अधिक ज्ञान मिलेगा।
Image Source : india tv बुध का गोचर कुम्भ राशि के लोगों के लिए लाभकारी रहेगा। संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कमीशन आधारित काम कर रहे लोगों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Image Source : india tv बुध का गोचर मीन राशि के जातको के लिए अनुकूल परिणाम लाएगा। दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और आपके संबंध मजबूत होंगे। गोचर काल के दौरान आपका मन काफी बेचैन हो सकता है और इधर-उधर भटक सकता है।
Image Source : india tv Next : Budh Gochar 2022: बुध गोचर से इन राशि को होगा धन लाभ