व्यापार और बुद्धि के दाता बुध देव तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बुध गोचर से सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

व्यापार और बुद्धि के दाता बुध देव तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बुध गोचर से सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

Image Source : freepik

बुध का तुला राशि में गोचर काम के स्थान पर पर्याप्त अवसर देने वाला होगा। भविष्य में बेहतर परिणामों के लिए अंतिम निर्णय लेने से पहले चीजों का आकलन करने की जरूरत भी होगी।

Image Source : india tv

वृष राशि के लिए बुध का गोचर इस समय परिश्रम और योग्यताओं को निखारने के लिए उपयुक्त होगा।अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता होगी।

Image Source : india tv

नौकरी एवं व्यावसायिक रूप से बुध का गोचर रचनात्मकता को अच्छा कर सकता है।

Image Source : india tv

कर्क राशि के लिए बुध का गोचर चतुर्थ भाव में होगा। इस समय बुध का प्रभाव कर्क के संपत्ति, आराम और विलासिता को प्रभावित करने वाला होगा।

Image Source : india tv

सिंह राशि के लिए बुध का गोचर तीसरे भाव में होने से जोश और उत्साह अच्छा रहने वाला है। अपने कार्यों में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनती रहने वाले हैं।

Image Source : india tv

कन्या राशि के लिए बुध परिवार, धन और वाणी के भाव में गोचर करेगा। इस समय अपनी वाणी का उपयोग उचित रूप से किया जाए क्योंकि क्रोध एवं कटाक्ष भरे शब्द चीजों को खराब कर सकते हैं।

Image Source : india tv

तुला राशि के लिए बुध का गोचर मानसिक रूप अधिक असर डालने वाला लग्न पर ही बुध का गोचर होने से खुद को लेकर अधिक विचारशील दिखाई दे सकते हैं।

Image Source : india tv

वृश्चिक राशि के लिए बुध का गोचर व्यय के घर पर होने से स्थिति कुछ खर्चों की अधिकता दिखाने वाली होगी। व्यक्तिगत जीवन और कार्य क्षेत्र दोनों में सफलता प्राप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।

Image Source : india tv

धनु राशि के लिए बुध का गोचर लाभ स्थान पर होने से मौके लाभ को दिलाने में सहायक होंगे सोसायटी से चीजें फायदेमंद हो सकती हैं। चीजों में बेहतर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए बहुत समर्पण की आवश्यकता होगी।

Image Source : india tv

मकर राशि के लिए बुध का गोचर सकारात्मक रूप से काम कर सकता है दशम घर में बुध कर्म के प्रति बेहतर अवसरों को दिलाने वाला होगा।

Image Source : india tv

कुंभ राशि के लिए बुध का गोचर भाग्य के नवम भाव में होगा अच्छे अवसरों और मान सम्मान का समय होगा। उत्साह अच्छा बना रहेगा। भाग्य के द्वार खुलेंगे और कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं।

Image Source : india tv

मीन राशि के लिए बुध का गोचर थोड़ा कमजोर रह सकता है क्योंकि अष्टम भाव में होने से यह अचानक से मिलने वाली हानि और लाभ का संकेत दे सकता है।

Image Source : india tv

Next : Aaj Ka Rashifal 26 October: इन 5 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, वहीं इन 2 राशियों के जातकों की स्वास्थ्य हो सकती है खराब