अगर कुंडली में है बुध का ये राजयोग, तो समझ लें पलटने वाली है आपकी किस्मत

अगर कुंडली में है बुध का ये राजयोग, तो समझ लें पलटने वाली है आपकी किस्मत

Image Source : Freepik

बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। आज हम आपको बुध ग्रह से बनने वाले एक राज योग के बार में बताने जा रहे हैं और इस योग से क्या लाभ होता है इसके बारे में भी बताएंगे।

Image Source : India Tv

ज्योतिष में बुध और सूर्य की युति से बनने वाला जो राजयोग है। उसे बुधादित्य योग कहते हैं।

Image Source : India Tv

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, चतुर्ता और वाणी के कारक माने जाते हैं। वहीं सूर्य ज्ञान, यश, प्रसिद्धि और राज के कारक हैं।

Image Source : India Tv

माना जाता है जब ये दो ग्रह एक साथ किसी की कुंडली में शुभ होकर बैठते हैं। तो ऐसे लोग बहुत ज्ञानी, समाज में सम्मानित और अच्छे प्रवक्ता होते हैं।

Image Source : Freepik

बुधादित्य योग वालें लोग अपने ज्ञान से धन कमाने में कुशल होते हैं। ज्यादातर ऐसे लोग मीडिया, कम्युनिकेशन, वकालत के छेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

Image Source : India Tv

ज्योतिष सूत्र के अनुसार बुध ग्रह की एक खास बात यह है कि, ये कभी सूर्य ग्रह के निकट होने पर अस्त नहीं होते।

Image Source : File Image

इस कारण इस योग का अधिकतर अच्छा परिणाम ही देखने को मिलता है। माना जाता है जिनकी कुंडली में यह योग होता है, उनका भाग्य हमेशा उनके साथ चलता है।

Image Source : Freepik

Next : Love Horoscope 15 November 2023: लवमेट्स के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़े अपना लव राशिफल