भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में मिठास भरता है और गिले शिकवों को मिटाता है।
Image Source : Social साल 2024 में 3 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें कई तरह के पकवान भाई को खिलाती हैं।
Image Source : Social साथ ही इस दिन बहन द्वारा भाई को पान भी जरूर खिलाया जाना चाहिए। माना जाता है कि, भैया दूज के दिन भाई को पान खिलाना बेहद शुभ होता है।
Image Source : Social भैया दूज के दिन अगर बहनें, भाई को पान खिलाती हैं तो उनके बीच प्रेम भाव बढ़ता है, और रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहता है।
Image Source : Social मान्यताओं के अनुसार भाई को पान खिलाने से भाई के ऊपर की सभी मुसीबतें दूर होने लग जाती हैं। उनके जीवन में खुशहाली आती है।
Image Source : Social वहीं पान खिलाने का शुभ असर बहन पर भी देखने को मिलता है, बहन को ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Image Source : Social भैया दूज के दिन पूजा की थाली में पान का होना, रिश्ते में आ रही हर मुश्किल को दूर कर सकता है।
Image Source : Social यही वजह है कि भैया दूज के दिन बहन को भाई को पान जरूर खिलाना चाहिए।
Image Source : Social Next : भाई दूज के दिन किस दिशा में बैठकर करना चाहिए तिलक? जानें