भाई दूज का त्योहार यमुना जी और उनके भाई यमराज से जुड़ा है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यमराज अपनी बहन के आमंत्रण पर उनके घर गए थे।
Image Source : Social इसलिए भाई दूज के दिन यमुना के जल से नहाना और यमराज जी के लिए चौमुखी दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है।
Image Source : Social इस दिन बहनों को शुभ मुहूर्त में सबसे पहले अपने भाई का तिलक करना चाहिए। साल 2024 में 3 नवंबर को भाई दूज है और तिलक का शुभ मुहूर्त दिन के समय रहेगा।
Image Source : Social तिलक करने के बाद एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए और इसे घर की दहलीज पर रख कर आना चाहिए।
Image Source : Social माना जाता है कि, ऐसा करने से भाई के जीवन में आ रही सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और बहन को भी शुभ परिणाम मिलते हैं।
Image Source : Social इसके साथ ही यमराज के निमित्त दीपक जलाने से घर में मौजूद नकारात्मकता से भी आपको छुटकारा मिलता है।
Image Source : Social अगर भाई-बहन में से कोई भी भय, रोग आदि से परेशान है तो चौमुखी दीपक की ऊर्जा आपके कष्ट हर सकती है।
Image Source : Social यही वजह है कि, भाई दूज के दिन दहलीज पर चौमुखी दीपक जलाने की सलाह दी जाती है।
Image Source : Social Next : भैया दूज के दिन भाई को पान क्यों खिलाना चाहिए? जानें