भाई दूज पर क्यों जलाते हैं यमराज के नाम का चौमुखी दीपक? जानें इसका लाभ

भाई दूज पर क्यों जलाते हैं यमराज के नाम का चौमुखी दीपक? जानें इसका लाभ

Image Source : Social

भाई दूज का त्योहार यमुना जी और उनके भाई यमराज से जुड़ा है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यमराज अपनी बहन के आमंत्रण पर उनके घर गए थे।

Image Source : Social

इसलिए भाई दूज के दिन यमुना के जल से नहाना और यमराज जी के लिए चौमुखी दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है।

Image Source : Social

इस दिन बहनों को शुभ मुहूर्त में सबसे पहले अपने भाई का तिलक करना चाहिए। साल 2024 में 3 नवंबर को भाई दूज है और तिलक का शुभ मुहूर्त दिन के समय रहेगा।

Image Source : Social

तिलक करने के बाद एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए और इसे घर की दहलीज पर रख कर आना चाहिए।

Image Source : Social

माना जाता है कि, ऐसा करने से भाई के जीवन में आ रही सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और बहन को भी शुभ परिणाम मिलते हैं।

Image Source : Social

इसके साथ ही यमराज के निमित्त दीपक जलाने से घर में मौजूद नकारात्मकता से भी आपको छुटकारा मिलता है।

Image Source : Social

अगर भाई-बहन में से कोई भी भय, रोग आदि से परेशान है तो चौमुखी दीपक की ऊर्जा आपके कष्ट हर सकती है।

Image Source : Social

यही वजह है कि, भाई दूज के दिन दहलीज पर चौमुखी दीपक जलाने की सलाह दी जाती है।

Image Source : Social

Next : भैया दूज के दिन भाई को पान क्यों खिलाना चाहिए? जानें