ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों का व्यक्ति के जीवन में काफी महत्व होता है।
Image Source : PEXELS ज्योतिष की मानें तो रत्नों को धारण करके ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के साथ-साथ रुके हुए काम में सफलता भी दिलाते हैं।
Image Source : PIXABAY हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी रत्न बिना ज्योतिष की सलाह और कुंडली दिखाए धारण न करें। क्योंकि इससे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Image Source : PIXABAY आइए जानते हैं उन 4 रत्नों के बारे में जो ज्योतिष के नजरिए से काफी कारगर और लाभदायक माने जाते हैं।
Image Source : PIXABAY पन्ना रत्न - कहा गया है कि इस रत्न को पहनने से व्यापार में तरक्की होने लगती है। साथ ही जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या जो सबकुछ जल्दी भूल जाते हैं उनके लिए भी ये रत्न शुभ माना गया है।
Image Source : PEXELS अगर आप पन्ना धारण कर रहे हैं तो इसे बुधवार के दिन पहना अधिक शुभ होता है साथ ही इसे सूर्योदय से लगभग सुबह 10 बजे तक धारण करना चाहिए।
Image Source : PEXELS नीलम को बहुत ही शक्तिशाली और प्रभावशाली रत्न कहा गया है। नीलम इतना शक्तिशाली है कि ये महज 24 घंटे में ही असर दिखाना शुरू कर देता है।
Image Source : PEXELS कहा जाता है कि अगर किसी जातक को ये सूट कर जाए तो उसकी किस्मत बदल जाती है। इसके धारण करते ही व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है।
Image Source : PEXELS कहा जाता है कि टाइगर रत्न धारण करते ही पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही ये रत्न करियर में खूब तरक्की भी दिलाता है।
Image Source : PEXELS इस रत्न को धारण करने से मान-सम्मान, पैसा सब कुछ मिलता है। साथ ही अगर आप नौकरी और बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं इस रत्न को जरूर धारण करें।
Image Source : PEXELS Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां