भगवान शिव के सबसे निकट नंदी जी को शास्त्रों में बताया गया है, इन्हें महादेव की सवारी कहते हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, क्या नंदी महाराज पर जल चढ़ा सकते हैं, आइए जानते हैं।
Image Source : File Image नंदी भगवान शिव का वाहन और प्रिय गण हैं। हर शिव मंदिर में नंदी जी की प्रतिमा उनके सम्मुख रहती है।
Image Source : File Image अगर आपकी कोई मनोकामना है तो मान्यता है नंदी जी के कान में कहने से वह शिव जी तक पहुंचा देते हैं।
Image Source : File Image शिवलिंग पर यदि आप जल चढ़ाते हैं तो उसमें से थोड़ा सा जल नंदी महाराज को भी चढ़ा देना चाहिए।
Image Source : Freepik धार्मिक मान्यता के अनुसार नंदी पर जल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।
Image Source : Pexels नंदी को मनोकामनाओं का देवता भी माना जाता है। अगर आपकी कोई मनोकामना है तो नंदी पर सोमवार के दिन जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है।
Image Source : Freepik नंदी पर जल चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह जीवन में बढ़ता है।
Image Source : INDIA TV इसके फलस्वरूप महादेव का आशीर्वाद मिलता है और जीवन धन-धान्य से फलता-फूलता है।
Image Source : Pexels नंदी पर जल चढ़ाते समय आप अपनी श्रद्धा और भक्ति भाव के अनुसार उन पर बेलपत्र, धतूरा, शमी की पत्ति एवं अन्य पूजा सामग्री भी चढ़ा सकते हैं।
Image Source : File Image मान्यता है कि यदि किसी कारण आप शिवलिंग पर कोई सामग्री नहीं चढ़ा पाएं हैं तो उसका फल नंदी महाराज को चढ़ाने से भी मिल जाता है।
Image Source : File Image Next : शिवलिंग पर भूल से न चढ़ाएं ये चीजें, इन बातों का जरूर रखें ध्यान