हिंदू धर्म में भगवान की पूजा-अर्चना के दौरान उन्हें फूल जरूर चढ़ाया जाता है।
Image Source : INSTAGRAM कोई भी व्रत, त्योहार और पूजा बिना फूल के पूरे नहीं माने जाते हैं। देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए फूल बहुत ही जरूरी सामग्री मानी जाती है।
Image Source : INSTAGRAM कहा जाता है कि भगवान को फूल चढ़ाने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है।
Image Source : PEXELS लेकिन क्या आप भगवान को चढ़ाने वाले फूल और उनके मंत्रों के बारे में जानते हैं? जानिए भगवान को फूल चढ़ाते समय क्या बोलना चाहिए?
Image Source : PEXELS भगवान शिव को धतूरे के फूल, हरसिंगार, नागकेसर के सफेद फूल, कनेर, आक, कुश आदि के फूल बहुत प्रिय होते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि शिव जी को कभी भी केवड़े का फूल और तुलसी दल ना चढ़ाएं।
Image Source : PEXELS भगवान शिव को फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप - 'ॐ नमः शिवाय॥'
Image Source : PEXELS भगवान विष्णु को कमल, जैस्मिन, कदम्ब, केवड़ा, चमेली, चंपा, वैजयंती के फूल चढ़ाने का विधान है।
Image Source : PEXELS भगवान विष्णु को फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप - 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय'
Image Source : PEXELS गणेशजी को आप कोई भी लाल रंग का फूल चढ़ा सकते हैं। भगवान गणेश को फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप - 'वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ। निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।'
Image Source : PEXELS भगवान सूर्य को आक का फूल बेहद प्रिय है। इन्हें भूलकर भी धतूरा और अपराजिता के फूल न चढ़ाएं। फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप - 'ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।'
Image Source : INSTAGRAM हनुमानजी को लाल फूल, लाल गुलाब, लाल गेंदा और तुलसीदल बहुत प्रिय होता है। फूल चढ़ाने के दौरान इस मंत्र का करें जाप - 'श्री हनुमंते नम:'
Image Source : PEXELS श्रीकृष्ण जी को वैजयंती माला और तुलसी दल बेहद प्रिय है। इसके अलावा उन्हें कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश व वनमाला के फूल चढ़ा सकते हैं।
Image Source : PEXELS भगवान श्रीकृष्ण को फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का करें जाप - 'कृं कृष्णाय नमः'
Image Source : PEXELS लक्ष्मी जी को कमल का फूल पीला फूल और लाल गुलाब चढ़ाएं। लक्ष्मी जी को फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें - 'ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नम:'
Image Source : PEXELS शनिदेव की नीला फूल बहुत ही प्रिय होता है। शनिदेव को फूल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें - 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।'
Image Source : PEXELS Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ