हिंदू धर्म में भगवान की पूजा-अर्चना के दौरान उन्हें अलग-अलग प्रकार के भोग लगाए जाते हैं।
Image Source : pexels लेकिन कुछ लोग भगवान को भोग लगाने का महत्व और इसके नियम को पूरी तरह नहीं जानते हैं।
Image Source : pexels परंतु आपको बता दें कि यह जानना बेहद जरूरी है कि भगवान को अर्पित किए जा रहे भोग को लेकर सही नियम क्या हैं।
Image Source : pexels कहा जाता है कि सोना, चांदी, तांबा, पीतल, मिट्टी या फिर लकड़ी के बर्तन में ही भगवान को भोग लगाना चाहिए।
Image Source : instagram/ ama._.odisha भोग लगाने के लिए कभी भी एल्यूमिनियम, लोहे, स्टील आदि जैसे बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Image Source : pexels जब भी पूजा खत्म हो जाए तो उसके बाद प्रसाद को सभी लोगों के बीच बांट दें। इसे देवी-देवता के पास न रखें, क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है।
Image Source : pexels मान्यताओं के अनुसार जब भी आप ईश्वर को भोग लगाएं तब इस मंत्र का उच्चारण करें - 'त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये । गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।'
Image Source : pexels ये मंत्र घरवालों के लिए लाभकारी और तरक्की देने वाला माना जाता है।
Image Source : pexels Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ