अगर आपके घर में अचानक भगवान की मूर्ति टूट गई है तो यहां जान लीजिए कि आखिर इसका क्या मतलब होता है।
Image Source : FILE IMAGE कहा जाता है कि अगर अचानक से देवी-देवता की मूर्ति खंडित हो जाती है तो इसका अर्थ है कि आपके घर पर कोई बड़ा संकट आ सकता है।
Image Source : FILE IMAGE ऐसे में बिना देरी किए घर से खंडित मूर्ति को निकालकर किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें।
Image Source : FILE IMAGE वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मंदिर में खंडित या टूटी हुई मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए वरना इससे घर की शांति भंग हो सकती है।
Image Source : FILE IMAGE देवी-देवतओं की मूर्ति अगर अचानक टूट जाती है तो इसका अर्थ यह भी होता है कि आपके परिवार से बड़ी विपदा टल गई है। भगवान ने आपके घर की रक्षा की है।
Image Source : FILE IMAGE अगर गलती से भगवान की मूर्ति टूट गई या फिर खंडित हो गई है तो उनसे अपनी भूल के लिए क्षमा मांगें और उन मूर्ति को पूजा घर में न रखें।
Image Source : FILE IMAGE देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या तस्वीर को ऐसे ही पेड़ के नीचे न रखें बल्कि उसे सम्मान के साथ मंदिर में रख आएं या पवित्र जल में विसर्जित कर दें।
Image Source : FILE IMAGE Next : Love Rashifal 20 December 2023: प्यार करने वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? यहां पढ़ें