ज्योतिष की मानें तो हर राशि का अपना गुण धर्म होता है। इसीलिए हर राशि के लिए कुछ लोग अच्छे तो कुछ बुरे हो सकते हैं।
Image Source : Social ज्योतिष शास्त्र से हमें यह भी पता चलता है कि, किस राशि के लिए किन राशियों के लोग बेस्ट पार्टनर होंगे।
Image Source : Social ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि, राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन के लिए कौन-कौन सी राशियां अच्छी दोस्त, पार्टनर और जीवनसाथी हो सकती हैं।
Image Source : Social कुंभ राशि के लोग मिथुन वालों के लिए सबसे बेस्ट पार्टनर होते हैं। ये दोनों एक दूसरे के प्रति ईमानदार होते हैं। इन दोनों राशियों के लिए बातचीत में अच्छे होते हैं, इसलिए एक दूसरे को ठीक समझते हैं।
Image Source : Social तुला राशि के लोगों के साथ भी मिथुन वालों का अच्छा संबंध बनता है। ये दोनों राशियां आपस में बेहद तालमेल के साथ चलती हैं। साथ ही दोनों के शौक भी लगभग एक से होते हैं।
Image Source : Social कन्या राशि के लोगों के साथ भी मिथुन वालों के सामंजस्यपूर्ण संबंध होते हैं। ये दोनों राशियां अच्छी मित्र होती हैं और दोनों का बौद्धिक स्तर भी एक सा होता है।
Image Source : Social सिंह राशि के लोगों के साथ भी मिथुन राशि वाले अच्छा तालमेल बिठाते हैं। लेकिन सिंह राशि का डोमिनेटिंग रवैया कई बार इनको तंग कर सकता है।
Image Source : Social कुल मिलाकर देखा जाए तो कुंभ और तुला के लोग मिथुन के लिए सबसे अच्छे होते हैं। इसके बाद सिंह और कन्या के साथ भी कुछ समझौतों के साथ जीवन अच्छा कट सकता है।
Image Source : Social Next : प्यार के मामले में इन राशियों पर न करें भरोसा, वरना पड़ेगा पछताना!