अगर सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी तो एक महीने में आ सकता है विनाशकारी तूफान!

अगर सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी तो एक महीने में आ सकता है विनाशकारी तूफान!

Image Source : instagram/ alkahest_files

बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणियों में से एक सच होने जा रही है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में विनाशकारी तूफ़ान आएगा

Image Source : instagram/ jamesgay55

इस दौरान सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट से निकले खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे जो अरबों परमाणु बमों जितना विनाशकारी हो सकते हैं जो सच हो सकती है

Image Source : pixabay

वैज्ञानिकों के अनुसार, सूर्य लगभग एक दशक तक चलने वाली सापेक्ष शांति की अवधि से उभर रहा हो सकता है, और इससे पृथ्वी पर समस्याएं पैदा हो सकती हैं

Image Source : pixabay

डॉ. एरिका पामेरियो द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर, सूर्य के भूमध्य रेखा के पास एक चुंबकीय तंतु है जो भारी मात्रा में चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं से हलचल कर रहा है

Image Source : pexels

इसका मतलब है कि यह जल्द ही फूट सकता है और सौर तूफान की एक और लहर हमारे ग्रह की ओर भेज सकता है

Image Source : pexels

बता दें बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था। वह बुल्गारिया की रहने वाली एक महिला फकीर थीं

Image Source : instagram/ sanjuan_post

12 साल की उम्र में ही उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी

Image Source : instagram

उनकी भविष्‍यवाणियों का वैदिक ज्‍योतिष से कोई संबंध नहीं है। लेकिन अब तक उनकी कई भविष्‍यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। वो साल 5079 तक के लिए भविष्याणी कर चुकी हैं

Image Source : pexels

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि बाबा वंगा ने 9/11 के आतंकवादी हमलों, फुकुशिमा परमाणु आपदा और आईएसआईएस के उदय सहित कई घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी

Image Source : instagram/ rnvzcnel2524

Next : यहां पढ़िए 17 अप्रैल 2023 का राशिफल