तुलसी जी को जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना अधिक शुभ?

तुलसी जी को जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना अधिक शुभ?

Image Source : instagram/ unity_for_hindu

हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है, तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

Image Source : pexels

अगर घर में आप तुलसी का पौधा रखते हैं तो मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी का भी आशीर्वाद मिलता है और घर धन-धान्य से भरा रहता है।

Image Source : pexels

वास्तु के अनुसार बिना स्नान किए तुलसी जी को कभी जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

Image Source : pexels

तुलसी में जल चढ़ाने से पहले कुछ खाना नहीं चाहिए।

Image Source : pixabay

मान्यता है कि तुलसी में जल चढ़ाते वक्त बिना सिलाई का एक कपड़ा पहनना चाहिए।

Image Source : pixabay

मान्यता है कि तुलसी जी में जल चढ़ाते समय 'ॐ सुभद्राय नमः' मंत्र का 11 या 21 बार जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image Source : instagram/ rajsuraj14

तुलसी पर रविवार को जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन मां तुलसी विश्राम करती हैं।

Image Source : instagram/ surya_fitness_gym

इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी में बहुत अधिक पानी नहीं डालना चाहिए।

Image Source : pixabay

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ