हिंदू धर्म में कलावा को रक्षासूत्र के रुप में माना जाता है।
Image Source : PEXELS आज के समय में अधिकतर लोग कलावा तो बांध लेते हैं लेकिन पुराने कलावा को उतारने के बाद क्या करना चाहिए शायद ही किसी को पता होगा।
Image Source : PEXELS बता दें कि जब हाथ में बंधा हुआ कलावा पुराना हो जाता है तो इसे इधर-उधर कहीं भी फेंकना नहीं चाहिए।
Image Source : PEXELS क्योंकि इस्तेमाल किए गए पुराने कलावा को इधर-उधर फेंकना अशुभ माना गया है।
Image Source : FILE IMAGE आप हाथ से कलावा निकालकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें या फिर किसी बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
Image Source : FILE IMAGE Next : Love Horoscope 10 September 2023: जानिए मेष से मीन राशि वालों का लव राशिफल