हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व माना गया है
Image Source : pixabay इस दिन से लेकर पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाएगी
Image Source : pixabay इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही हैं। 29 मार्च को दुर्गा अष्टमी और 30 मार्च को राम नवमी मनाई जाएगी
Image Source : pixabay कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में कुछ चीजें घर लाई जाएं तो मां अपनी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं
Image Source : pixabay जानिए आखिर कौन सी वो चीजें है जिन्हें नवरात्रि के दौरान घर पर लाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं
Image Source : pixabay नवरात्रि के दिनों में घर पर माता रानी के सोलह श्रृंगार का सामान लाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा सदैव घर पर बनी रहती है
Image Source : pexels नवरात्रि के दिनों में घर पर सोने या चांदी का सिक्का लाना बेहद शुभ माना जाता है
Image Source : pexels नवरात्रि के दौरान घर के आंगन में केले का पौधा लगाना चाहिए और रोजाना इस पौधे का पूजा करके इस पर जल चढ़ाना चाहिए। इससे घर में पैसों की दिक्कत दूर होती है
Image Source : pexels मान्यताओं के अनुसार, अगर आप मोर पंख को नवरात्रि के दिनों में घर लाकर मंदिर में रखेंगे तो इससे आपको कई फायदे मिलेंगे
Image Source : pexels यदि आपके घर के आंगन में तुलसी का पौधा नहीं लगा हो तो नवरात्रि के दिनों में इसे अपने घर पर जरूर लगाएं और इसे अच्छी तरह से देखभाल करें
Image Source : pexels साथ ही घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-दौलत की कभी भी कमी नहीं होती है
Image Source : pexels Next : आज का राशिफल 13 मार्च 2023