भगवान अनन्त, यानी श्री विष्णु की पूजा के समय हल्दी से रंगा हुआ सफेद रंग का कपड़ा रखना चाहिए और रखते समय भगवान के मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र है-'ॐ अनन्ताय नम:।' फिर भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करके उस हल्दी से रंगे हुये कपड़े को उठाकर अपने पास रख लें
Image Source : INDIA TV आपको भगवान अनन्त की गंध, पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए और पूजा करते समय मन ही मन 'ॐ अनन्ताय नम:' 'ॐ अनन्ताय नम:' बोलना चाहिए। साथ ही उन्हें कच्चे केले का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा बढ़ेगी
Image Source : INDIA TV आपको सुबह स्नान के बाद एक जगह पर बैठकर मानसिक रूप से भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप का ध्यान करते हुए, उनकी विधि-पूर्वक फल-फूल आदि से पूजा करनी चाहिए और पूजा के साथ उनके इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। मंत्र है - 'ॐ अनन्ताय नम:'
Image Source : INDIA TV अनन्त चतुर्दशी के दिन आपको सुबह उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए। व्रत करने के दौरान , 'ॐ अनन्ताय नम:' का जाप करें। साथ ही व्रत पूरा होने के बाद किसी सुपात्र ब्राह्मण को कुछ न कुछ दान जरूर करें। ऐसा करने से घर के बड़ों के साथ आपका सामंजस्य ठीक रहेगा
Image Source : INDIA TV भगवान अनन्त की पूजा के समय दो कच्चे केले लें। अगर कच्चे केले न मिले तो पके हुये केले लें और उन पर अलग-अलग मौली लपेटकर भगवान के सामने रख दें और रखते हुए अनन्त भगवान का मंत्र जाप करें-'ॐ अनन्ताय नम:' इस प्रकार पूजा आदि के बाद उन केलों को किसी मन्दिर में दे आएं
Image Source : INDIA TV आपको अनन्त भगवान की पूजा के समय एक कटोरी में गेहूं भरें उस पर एक हल्दी की गांठ रखिये , ये सब कार्यवाही करते समय आपको 'ॐ अनन्ताय नम:' 'ॐ अनन्ताय नम:' बोलना चाहिए। फिर पूजा आदि के बाद उस गेहूं और हल्दी से भरी कटोरी को किसी मन्दिर में दान कर दें
Image Source : INDIA TV आपको अनन्त भगवान की पूजा के बाद हल्दी, केसर या कुमकुम से रंगा हुआ चौदह गाठों वाला धागा अपनी बाजू पर इस मंत्र का जाप करते हुए बांधना चाहिए। मंत्र है- 'ॐ अनन्ताय नम:' आज आपको 21 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपके काम बिना किसी अड़चन के पूरे हो जायेंगे
Image Source : INDIA TV आपको सुबह स्नान आदि के बाद विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा करनी चाहिए और पूजा के समय चौदह गाठों वाला कच्चे सूत का धागा रखना चाहिए। जब पूजा समाप्त हो जाये तो उस धागे को वहां से उठाकर अपने जीवनसाथी की बाजू पर बांध दें और बांधते समय ये मंत्र पढ़ें- 'ॐ अनन्ताय नम:'
Image Source : INDIA TV आपको सुबह स्नान के बाद पानी से भरा एक पीतल का कलश लें, उसमें थोड़ी दूर्वा डाल दें , अब उस कलश पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर, कलश की रोली-चावल से पूजा करनी चाहिए। पूजा के वक्त 'ॐ अनन्ताय नम:' मंत्र का जाप लगातार करना चाहिए। बाद में कलश को पानी और दूर्वा से भरा हुआ ,दक्षिणा सहित किसी ब्राह्मण को दान कर दें
Image Source : INDIA TV अगर आप अपनी गोते लगाती जिन्दगी को ठीक रास्ते पर लाना चाहते हैं, तो आप श्री विष्णु को पीले पुष्प अर्पित करें और साथ ही उनके अनन्त नाम का स्मरण करते हुए इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'ॐ अनन्ताय नम:'। आप इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जाप करें। मंत्र जाप पूरा होने के बाद फिर से भगवान को पुष्प अर्पित करें
Image Source : INDIA TV एक एकाक्षी नारियल लेकर, उस पर रोली से तिलक लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। साथ ही भगवान के अनन्त नाम का ध्यान करते हुए 21 बार 'ॐ अनन्ताय नम:' मंत्र का जाप करें। मंत्र का जाप पूरा करने के बाद उस एकाक्षी नारियल को अपने बच्चे को दे दें
Image Source : INDIA TV भगवान विष्णु के आगे घी का दीपक जलाएं और उनकी विधि-पूर्वक पुष्प आदि से पूजा करें। साथ ही 'ॐ अनन्ताय नम:' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी
Image Source : INDIA TV Next : Aaj Ka Rashifal 9 September 2022: इन 4 राशि वालों को सभी कार्यों में मिलेगी सफलता