अमावस्या के दिन को धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से इस दिन शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है।
Image Source : Socialइस दिन अगर आप नींबू से जुड़ा एक आसान सा उपाय आप करते हैं तो करियर के क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को यह उपाय करने से रोजगार भी मिल सकता है।
Image Source : Socialनींबू से जुड़े इस उपाय को करने के लिए आपको एक नींबू लेना है और इसे साफ करके सुबह के समय पूजा स्थल के पास रख देना है।
Image Source : Socialसूर्यास्त के बाद इस नींबू को आपको पूजा स्थल से निकाल लेना है और श्रद्धापूर्वक अपने इष्ट देव का ध्यान करना है।
Image Source : Socialइसके बाद सात बार इस नींबू को उस व्यक्ति के सिर से वारना है जिसको करियर क्षेत्र में परेशानियां आ रही हैं या जो रोजगार पाना चाहता है।
Image Source : Socialइसके बाद एक चाकू लेकर इस नींबू को चार भागों में आपको काट देना है।
Image Source : Socialफिर अमावस्या की रात्रि के समय किसी चौराहे पर जाकर 4 दिशाओं में कटे हुए टुकड़ों को फेंक देना है।
Image Source : Socialधार्मिक मत के अनुसार यह उपाय करियर के क्षेत्र में आ रही सभी परेशानियों का अंत कर सकता है।
Image Source : Socialइस उपाय को करने से अच्छा रोजगार भी प्राप्त होता है और नौकरी पेशा लोगों को नई ऊंचाइयां भी करियर क्षेत्र में प्राप्त हो सकती हैं।
Image Source : SocialNext : 29 मार्च से इन 2 राशियों की ढैय्या खत्म, अब सुधरेंगे हालात