अखंड ज्योति बुझ जाए तो क्या करना चाहिए?

अखंड ज्योति बुझ जाए तो क्या करना चाहिए?

Image Source : FILE IMAGE

नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।

Image Source : FILE IMAGE

अखंड ज्योति जलाने ले घर पर माता रानी की कृपा बनी रहती है।

Image Source : FILE IMAGE

अखंड ज्योत का अर्थ है जो ज्योत कभी खंडित न हो। नवरात्रि में 9 दिनों तक अखंड ज्योति बुझना नहीं चाहिए।

Image Source : FILE IMAGE

ऐसे में जानिए कि अगर नवरात्रि के बीच में ही अखंड ज्योति बुझ जाए तो क्या करना चाहिए।

Image Source : FILE IMAGE

किसी वजह से अगर अखंड ज्योति बुझ गई है तो सबसे मां दुर्गा से जाने अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांग लें।

Image Source : FILE IMAGE

अखंड ज्योति के साथ ही एक दूसरा दीया भी जलाना चाहिए। अगर अखंड ज्योति बुझ जाती है तो इसी दीये से अखंड ज्योत दोबारा प्रज्वलित कर सकते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

अगर अखंड ज्योति जलाते हैं और बीच में वह बुझ जाती है तो अधजली बाती को हटाकर नई बाती लगाकर ही अखंड ज्योति वाला दीया जलाएं।

Image Source : FILE IMAGE

अखंड ज्योति की बाती बुझने लगे तो उसमें नई बाती डाल दें। इससे अखंड ज्योति खंडित नहीं मानी जाएगी।

Image Source : FILE IMAGE

अखंड ज्योति वाले दीया में सवा हाथ का रक्षा सूत्र बनाकर बीचोबीच रखना चाहिए। अगर किसी कारण दीपक बुझ जाए तो जलते रक्षासूत्र से ज्योति जलाई जा सके।

Image Source : FILE IMAGE

Next : Love Horoscope 01 September 2024: महीने के पहले दिन इन्हें मिलेगा पार्टनर से सरप्राइज, पढ़ें लव राशिफल