सावन अधिक मास की शिवरात्रि पर जरूर करें ये 6 उपाय, शिव जी होंगे बेहद प्रसन्न

सावन अधिक मास की शिवरात्रि पर जरूर करें ये 6 उपाय, शिव जी होंगे बेहद प्रसन्न

Image Source : INDIA TV

प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है।

Image Source : PEXELS

इस बार 14 अगस्त 2023 को सावन सोमवार के साथ अधिकमास की शिवरात्रि भी मनाया जाएगा।

Image Source : PEXELS

सुख-समृद्धि पाने के लिए इस दिन शिव जी को दही में थोड़ा-सा शहद डालकर भोग लगाएं। इससे आपके परिवार की समृद्धि बनी रहेगी।

Image Source : PEXELS

इस दिन किसी शिव मंदिर में जाकर, जल में थोड़ा गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपके धन्य-धान्य में बढ़ोतरी होगी।

Image Source : PEXELS

अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन शिवलिंग पर तिल चढ़ाएं।

Image Source : PEXELS

अपना आर्थिक पक्ष मजबूत करना चाहते हैं तो इस दिन भगवान शिव को मिश्री का भोग लगाएं। इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

Image Source : PEXELS

अगर आप अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं, तो इस दिन शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं। साथ ही शिव जी को प्रणाम करें और उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं।

Image Source : PEXELS

फिर शिव जी के मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ नम: शिवाय'। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां