आटा गूंथते वक्त न करें ये बड़ी गलतियां, वरना जीवनभर होगी अन्न-धन की कमी

आटा गूंथते वक्त न करें ये बड़ी गलतियां, वरना जीवनभर होगी अन्न-धन की कमी

Image Source : pexels

वास्तु शास्त्र में रसोई घर से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है। इन नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Image Source : pixabay

अगर आप वास्तु के इन नियमों को अनदेखा करते हैं तो इससे आपको जीवन में कई परेशानियां हो सकती हैं।

Image Source : pixabay

इन्हीं में से एक नियम आटा गूंथने से जुड़ा हुआ है।

Image Source : pixabay

वास्तु के अनुसार, घर में आटा गूंथते समय कुछ सावधानियां जरूरी बरतनी चाहिए वरना आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : pixabay

ज्योतिष के अनुसार, आटा गूंथते समय तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image Source : pexels

क्योंकि तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी को शुद्ध व पवित्र माना जाता है।

Image Source : pixabay

जितनी जरूरत हो उतना ही आटा गूंथें। कई लोगों की आदत होती है कि बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देते हैं, जो कि वास्तु अनुसार ठीक नहीं है।

Image Source : pexles

बासी आटे से बनी रोटी खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही इससे घर में दरिद्रता भी आती है।

Image Source : pexels

आटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को कभी भी न फेंकें। इसे पेड़-पौधों में डालें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image Source : pexels

आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान जरूर बनाएं ताकि आटे के पिंड के समान न लगें। ज्योतिष की मानें तो आटे के पिंड का इस्तेमाल पितरों के लिए किया जाता है।

Image Source : pexels

आटा गूंथने के बाद उसे ढक दें, ताकि उस पर नकारात्मक ऊर्जा का वास ना हो।

Image Source : pexels

Next : नीम करोली बाबा की वो बातें जो बदल सकती है आपकी जिंदगी!