Love Horoscope 25 October 2024: नए रिश्ते में बंध सकती हैं ये राशियां, लव लाइफ के लिए खास है दिन, पढ़ें लव राशिफल

Love Horoscope 25 October 2024: नए रिश्ते में बंध सकती हैं ये राशियां, लव लाइफ के लिए खास है दिन, पढ़ें लव राशिफल

Image Source : Social

आज का दिन (25 अक्टूबर 2024) आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और आप इस दिन को और कैसे बेहतर बना सकते हैं, जानते हैं मशहूर ज्योतिष आचार्य चिराग बेजान दारूवाला से।

Image Source : Social

गलतफहमियों को जगह न दें और प्यार का इज़हार करते रहें इससे आपकी चाहत आसमान को छुयेगी।

Image Source : Social

आज आपका सारा काम अच्छे से बनेगा और अब समय आ गया है पार्टी का। किसी गुप्त या रहस्य्मय रिश्ते को दुनिया के सामने लाने का समय आ गया है।

Image Source : Social

आपका जीवनसाथी आपका मददगार है और वो आपकी हर संभव सहायता करेगा। जैसे भी हो उसे हर तरह से खास महसूस कराएं।

Image Source : Social

अगर कोई आपसे अपनी दिल की बातों को शेयर करता है तो इसका अर्थ है कि वो आपके प्रति आकर्षित है, इस मौके को व्यर्थ न जाने दें।

Image Source : Social

अपनी नयी चाहत का इजहार करने के लिए आज का दिन अच्छा है बस इसका तरीका कुछ अलग और नया होना चाहिए।

Image Source : Social

पति पत्नी के रिश्ते में शारीरिक आकर्षण नहीं बल्कि दिल से जुड़ाव होना ज़रूरी है। आपकी पर्सनालिटी और गुणों के कारण हर कोई आपको जानना और आपके करीब आना चाहता है।

Image Source : Social

आज किसी भी विषय के बारे में सोच समझ कर निर्णय लें फिर वो रोमांस से संबंधित हो या सेक्स के। अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर परिवार और निजी मामलों पर ध्यान दें जिन्हे आप लम्बे समय से नजरअंदाज करते आ रहे हैं।

Image Source : Social

आपके प्रेम में अलौकिक शक्ति है जो आपके जीवन को रोशन कर देगी। आप स्वयं अपने रिश्तों में नयापन ला सकते है इसलिए दूसरों पर विश्वास न करें।

Image Source : Social

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन है और इसमें कई ऐसे पल आएंगे जो आपको उत्साहित कर देंगे।

Image Source : Social

रिश्ते में ज़रूरत पड़े तो डिप्लोमेट होना ज़रूरी है क्योंकि इससे रिश्ते न केवल जुड़ते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं।

Image Source : Social

आज आपकी लालसा अपने प्रियतम के साथ समय बिताने और उन पर पैसे खर्च करने की हो सकती है।

Image Source : Social

किसी से बातचीत आपके दिल में प्यार के अहसास को जगा सकती है। अपने सोलमेट के प्रति रवैये को सही रखें इससे संबंध गहरा होता है।

Image Source : Social

Next : कुबेर मंत्र क्या है? जान लें धनतेरस पर इसका जप करने के लाभ