आज का दिन (09 जुलाई 2024) आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और आप इस दिन को और कैसे बेहतर बना सकते हैं, जानते हैं मशहूर ज्योतिष आचार्य चिराग बेजान दारूवाला से।
Image Source : File आपको बहुत दिनों से जिसका इन्तजार था वो आपके करीब है। आप बहुत दिन से जो कल्पनाएँ कर रहे थे आज वे सच साबित हो सकती हैं।
Image Source : File आप दूसरों से प्यार की अपेक्षा करें, आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा। आपको आज यही बात स्पष्ट रूप से सीखनी है।
Image Source : File किसी करीबी को नए नजरिये से देखना शुरू कर सकते हैं और इससे आपको अपने सबंध की दिशा से जुदा सही फैसला करने में काफी मदद मिलेगी।
Image Source : File आप पिछले कुछ दिनों से बचाव की मुद्रा में थे और अपने प्रेम सम्भंधो में काफी संयमित थे, पर आपको ये एहसास होगा की ये पर्याप्त नहीं है, बल्कि आपको अपनी दीवानगी से भरा स्वभाव दिखाना होगा और आप अपने प्यार को खिलता हुआ देखेंगे।
Image Source : File आपने अपनी सारी बातें अपने तक ही सीमित रखी हुई थी और समय है की आप अपने साथी के साथ इसे साझा करे।
Image Source : File यह समय उन सभी रिश्तों को मजबूत करने का समय है, जिनको आपने अपने प्रेम प्रसंग के लिए कुछ पीछे छोड़ दिया था।
Image Source : File आज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है, यद्यपि ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तो से हटकर होगा।
Image Source : File अभी पिछले कुछ दिनों में एक दुसरे के लिए आपके प्यार की सभी भावनाएं व्यर्थ की बाधाओं और गलतफहमियों में उलझकर रह गई हैं।
Image Source : File आप अपने रिश्ते में एक नए आयाम की तलाश करने जा रहे हैं। आपके पार्टनर का व्यवहार हाल फिलहाल काफी उलझन भरा रहा है लेकिन आज शायद आपको इसका जवाब मिल जाएगा।
Image Source : File आप जैसा रोमांटिक पार्टनर चाहते थे, आपकी उस इच्छा में अब कुछ बदलाव आ गया है, ऐसा आपको लगेगा।
Image Source : File आपके पार्टनर का दिमाग कुछ बदलावों के बारे में सोच रहा हो। उनकी रूचि अब जीवन को साहसिक तरीके से जीने में हो गई लगती है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें कई तरह के प्रयोग करने पड़ेंगे।
Image Source : File आपके सबंध में धीरे धीरे बिना कही बातों और अनसुलझे मुद्दों के कारण दरार आ रही है। आप इस डर के कारण उन्हें सामने नही लाना चाहते कि कहीं इससे रिश्ता टूट न जाए।
Image Source : File Next : हनुमान चालीसा का पाठ किस समय करना सबसे शुभ?