जीरो-कॉस्ट ईएमआई वह सुविधा होती है जिसमें ग्राहक किसी प्रोडक्ट को बिना ईएमआई दिए खरीदता है।
Image Source : File इसका फायदा ये है कि ग्राहक बिना ब्याज दिए ईएमआई पर प्रोडक्ट खरीद लेता है।
Image Source : File जीरो-कॉस्ट ईएमआई का नुकसान यह है कि प्रोडक्ट पर मिलने वाला डिस्काउंट फाइनेंस कंपनी को मिल जाता है, जिससे ग्राहक को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है।
Image Source : File जीरो-कॉस्ट ईएमआई में देरी से किस्त चुकाने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है।
Image Source : File कई कंपनियों की ओर से प्रीपेमेंट चार्ज भी वसूला जाता है।
Image Source : File Next : ये पांच दमदार तरीके फेस्टिव सीजन में कराएंगे बड़ी बचत