रटे-रटाए आइडिया से कभी नहीं बन पाएंगे दौलतमंद, जानें बिल्कुल नया फंडा

रटे-रटाए आइडिया से कभी नहीं बन पाएंगे दौलतमंद, जानें बिल्कुल नया फंडा

Image Source : File

आज कल अमीर बनने के टिप्स राह चलते मिल जाता है। SIP और म्यूचुअल फंड से अमीर तो आज हर कोई बना रहा है।

Image Source : File

लेकिन क्या ये सलाह हर किसी के लिए उपयुक्त है। बिल्कुल नहीं! ऐसा इसलिए कि इसको करने लिए कमाई और बचत जरूरी है।

Image Source : File

पढ़ने में या देखने में जरूर अच्छा लगता है कि महीने में बचत का पैसा SIP में डालकर आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन हकीकत से यह कोसों दूर हैं।

Image Source : File

अगर आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले अधिक से अधिक कमाई कैसे करेंगे, इसका खाका तैयार करें। एक से अधिक इनकम स्रोत डेवलप करने की योजना बनाएं।

Image Source : File

जब आपकी इनकम अच्छी होगी तो खर्च के बाद पैसे आसानी से बचेंगे। जब इनकम ही कम होगी तो आप चाहकर भी बचत नहीं कर पाएंगे।

Image Source : File

इसलिए सबसे पहले इनकम बढ़ाने पर काम करें। जब इस गोल को पा लें तो फिर बचत कैसे करना और कहां करना है, यह सोचें।

Image Source : File

यकीन मानिए आपकी इनकम अधिक होती तो आप आसानी से पैसे वाले बन जाएंगे। नहीं होगी तो आप चाहकर भी बचत नहीं कर पाएंगे। अमीर बनना तो दूर की बात है।

Image Source : File

Next : SBI में 444 दिनों की FD में ₹5,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे