अगर आपकी सैलरी या आपकी सेविंग्स कम हैं तब भी आप SIP में निवेश शुरू कर सकते हैं।
Image Source : Freepik SIP में सिर्फ 1000 रुपये से निवेश शुरू करके भी आप 3.35 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Freepik इसके लिए आपको Step Up SIP का विकल्प चुनना होगा और अपने निवेश में हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।
Image Source : Freepik इस निवेश प्लान पर अगर आपको 15 प्रतिशत का अनुमानित सालाना रिटर्न मिलता है तो आप 35 साल में 3.35 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Freepik 1000 रुपये की SIP शुरू करने के बाद हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से आपका कुल निवेश 32,52,292 रुपये होगा।
Image Source : Freepik 35 साल बाद आपको कुल 3,35,12,106 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके निवेश के 32,52,292 रुपये और 3,02,59,814 रुपये का अनुमानित रिटर्न शामिल होगा।
Image Source : Freepik Next : देश में सबसे बड़ी कैश जब्त करने वाली आयकर टीम को वित्त मंत्री से मिला सम्मान, ₹352 करोड़ पकड़ा था नकद