घने कोहरे में आसानी से ड्राइव कर पाएंगे, बस करें ये 5 काम

घने कोहरे में आसानी से ड्राइव कर पाएंगे, बस करें ये 5 काम

Image Source : File

घने कोहरे में यात्रा शुरू करने से पहले कार के शीशे, विंडशील्ड और लाइट्स अच्छे से साफ कर लें। अपने डिफॉगर का भी उपयोग करें।

Image Source : File

घने कोहरे में चलते समय हाई बीम लाइट कोहरे में बिखर जाती है जबकि लो बीम लाइट सड़क पर फोकस होने के कारण रास्ता दिखाने में मदद करती है। इसलिए लाइट को लो बीम पर रखें।

Image Source : File

गाड़ी की फॉग लाइट का प्रयोग करें। फॉग लाइट सड़क को रोशन करने और सेफ ड्राइविंग में मदद करता है।

Image Source : File

घने कोहरे में ड्राइव करते वक्त क्रूज़ कंट्रोल का प्रयोग न करें। मैन्युएल ड्राइविंग करें। यह ज्यादा सुरक्षित होता है।

Image Source : File

अपनी गति कम करें और अपने तथा अपने सामने वाले वाहन के बीच पर्याप्त दूरी बनाएं रखें। इससे आप कोहरे की स्थिति में आसानी से चल पाएंगे।

Image Source : File

Next : Photos: Amrit Bharat Train की तस्वीरें आई सामने, जनरल किराए में मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं