Car Insurance प्रीमियम को कम करने के ये हैं बेजोड़ तरीके, अपनाएंगे तो फायदे में रहेंगे

Car Insurance प्रीमियम को कम करने के ये हैं बेजोड़ तरीके, अपनाएंगे तो फायदे में रहेंगे

Image Source : FILE

अपना नो क्लेम बोनस (एनसीबी) ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें। आप अपने एनसीबी को अपनी पुरानी कार इंश्योरेंस से नई कार में आसानी से ले जा सकते हैं। एनसीबी बीमा पॉलिसीहोल्डर से जुड़ा होता है, कार से नहीं।

Image Source : FILE

अपनी डिडक्शन (कटौती) योग्य अमाउंट बढ़ाकर कार बीमा प्रीमियम को कम कर सकते हैं। डिडक्शन राशि वह राशि है जिसे अपनी पॉलिसी को सुरक्षित करने से पहले कुछ मरम्मत/दावों के लिए अपनी जेब से भुगतान करेंगे।

Image Source : FILE

छोटे-छोटे खर्चों के लिए दावे करने से बचें। पॉलिसी रिन्यु करने के दौरान, एनसीबी की राशि प्रीमियम की लागत से घटा दी जाती है, जिससे प्रीमियम कम हो जाता है।

Image Source : FILE

अपनी बीमा पॉलिसी को समय पर रिन्युअल कराएं। इससे पेनाल्टी या एक्स्ट्रा खर्च करने से बच सकेंगे।

Image Source : FILE

अपनी कार को एंटी थेफ्ट डिवाइस से सुरक्षित करें। इन डिवाइस को लगाने से सालाना बीमा प्रीमियम को लगभग 5-8% तक कम करने के में मदद मिल सकती है।

Image Source : FILE

कार बीमा पॉलिसी (Car Insurance) ऑनलाइन खरीदने की कोशिश करें। सैकड़ों ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां चंद क्लिक्स पर सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी ली जा सकती है।

Image Source : FILE

Next : Health Insurance प्रीमियम चाहते हैं कम तो ये काम करें अभी तुरंत, बचेगा पैसा मिलेगा सुकून