20 साल के लिए ₹30 लाख का होम लोन ऐसे बन सकता है इंट्रेस्ट फ्री, बस करानी होगी इतने की मंथली SIP, समझें कैलकुलेशन

20 साल के लिए ₹30 लाख का होम लोन ऐसे बन सकता है इंट्रेस्ट फ्री, बस करानी होगी इतने की मंथली SIP, समझें कैलकुलेशन

Image Source : PIXABAY

अगर आप आज 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन 8.75 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लेते हैं तो आपकी ईएमआई 26,511 रुपये बनती है।

Image Source : FILE

इसी रफ्तार से लोन चुकाते हैं तो 20 साल की अवधि में आप कैलकुलेशन के मुताबिक बैंक को लोन अमाउंट के अलावा 33,62,640 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी 20वें साल फाइनल रीपेमेंट के समय आप बैंक को कुल 63,62,640 रुपये चुकाएंगे। मतलब लोन राशि से भी ज्यादा आपको ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : FILE

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कैलकुलेशन के मुताबिक अगर आज लोन लेते ही 2,003 रुपये मंथली की एसआईपी 20 साल के लिए करा देते हैं तो औसतन 17% सालाना रिटर्न (एक प्रोजेक्शन के आधार पर) के हिसाब से आपको 20वें साल 33,62,640 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी होम लोन का जितना ब्याज अमाउंट बन रहा है, उतना ही आपको एसआईपी में हर महीने निवेश पर 20वें साल मिल जा रहा है। इस हिसाब से आपका होम लोन इंट्रेस्ट फ्री हो जाता है।

Image Source : FILE

Next : WhatsApp ला रहा नया फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकेंगे शेयर, जानें पूरी बात