पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों से 5 साल की RD ऑफर करता है। इसे मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिये और बढ़ाया जा सकता है।
Image Source : file पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलती है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : file 12 किश्त जमा कराने के बाद ग्राहक इस आरडी में 50 फीसदी बैलेंस का लोन भी उठा सकता है। इस लोन को किश्तों में या एकमुश्त चुकाया जा सकता है।
Image Source : file अगर आप 15,000 रुपये हर महीने इस आरडी स्कीम में डालें, तो 120 महीने यानी 10 साल में आपके पास 25,62,822 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस 25,62,822 रुपये के फंड में 18,00,000 रुपये निवेश राशि और 7,62,822 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : SBI से ₹24,00,000 होम लोन 15 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?