म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करके आप लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा उठा सकते हैं।
Image Source : file एसआईपी से आप लॉन्ग टर्म में अपनी छोटी-छोटी बचत से काफी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : file यहां तक कि आप 150 रुपये रोजाना बचाकर 4500 रुपये महीने की एसआईपी से भी करोड़ों का फंड बना सकते हैं।
Image Source : file आप 40 साल तक किसी 15% सालाना औसत रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में 4500 रुपये महीने की SIP करें, तो 14,13,16,900 रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : file इसमें 13,91,56,900 रुपये आपका रिटर्न और 21,60,000 रुपये निवेश राशि होगी।
Image Source : file Next : SBI, BOB या HDFC Bank, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानिए रेट्स